आशा संघ एटक की बैठक हुई बैठक

0
61
Spread the love

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। बिहार राज्य आशा संघ एटक की बैठक योगापट्टी मंदिर परिसर में सुनीता देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में योगापट्टी पी एच सी की अनियमितता पर आक्रोश व्यक्त किया गया, जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पूरे जिला में कहीं भी शपथपत्र नहीं लिया जाता लेकिन योगापट्टी में अलग नियम चलाया जा रहा है, जिससे लाभार्थियों को काफी परेशानी हो रही है जिसका खामियाजा आशा को भुगतान पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ जे बी एस वाई के राशि का भुगतान नही होने से संस्थागत प्रसव का दर घट रहा है, प्रसव वार्ड में अवैध वसूली का खेल भी चरम पर है, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नियमित नही रहते जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है, आशा को तरह तरह की परेशानी का भी सामना करना पड रहा है, इसके खिलाफ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पं चम्पारण से शिकायत करने का निर्णय लिया गया, साथ ही 2 अक्टुबर को पटना में मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया, योगापट्टी पी एच सी की समस्या का निदान नहीं होता है तो योगापट्टी पी एच सी में संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जायेगा, बैठक में अगले बर्ष के लिए साधना देवी अध्यक्ष, कुमुद देवी उपाध्यक्ष, निर्मला देवी सचिव, सुनीता देवी उप सचिव, रेणु कुमारी कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित की गई। बैठक को बिहार राज्य आशा संघ एटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति, ने संबोधित करते हुए हक की लड़ाई को मजबूत करने के लिए संघ एवं संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here