ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना जेवर पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा में चौरोली अण्डरपास से 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी हरियाणा से ग्रेटर नोएडा आकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी अब तक करीब तीन दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी कर चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान यशवीर, धर्मेन्द्र उर्फ लाला, टिंकू और राकेश के रूप में हुई है। चारों आरोपी भोल्डा थाना बागपुर जिला पलवल हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है। इनमें से दो बाइक थाना जेवर क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा एक बाइक फरीदाबाद और एक दिल्ली से चोरी की गई थी। शेष 2 बरामद चोरी की बाइक अन्य राज्यों से चोरी की गई है। पकड़े गए आरोपी चोरी के वाहनों को मोडीफाइ कर उन्हें हरियाणा में ही देहात इलाकों में बेच देते थे।
इस संबंध में एसीपी जेवर का कहना है कि पकड़े गए आरोपी अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों ने इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की गई है। साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वालों की भी कुंडली खंगाली खंगाली जा रही है।