चरण सिंह
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी ने सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय के बेटों सीमांतो राय और सुशांतो राय की शाही शादी की यादें ताजा कर दी हैं। बताया जाता है कि यह सुब्रत राय के बेटों की शादी में अनाप-शनाप किया गया खर्चे ही रहा, जिसके चलते सहारा ग्रुप नेताओं की नजरों में आ गया। विशेष रूप से तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के। देखने की बात यह है कि इस शादी के तुरंत बाद हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई और यूपीए की सरकार बन गई। सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। यूपीए सरकार बनते ही सुब्रत राय पर शिकंजा कसा जाने लगा था। हालांकि उसके पीछे सुब्रत राय के किसी पत्र पर किये गये सिग्नेचर भी बताये जाते हैं। बताया जाता है कि तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, भाजपा नेता सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं ने सोनिया गांधी का विदेशी मूल का मुद्दा उठाते तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को एक पत्र लिखा था कि सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री न बनाया जाए। बताया जाता है कि इस पत्र में सुब्रत राय ने भी सिग्नेचर कर दिये थे।
सुब्रत राय की तरह ही मुकेश अंबानी भी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में दोनों हाथों से पैसा लूटा रहे हैं। जैसे उस समय एनडीए की सरकार थी और बीजेपी से अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। ठीक उसी तरह से मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के समय भी एनडीए की सरकार है और बीजेपी से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उस समय सोनिया गांधी प्रतिपक्ष नेता थीं तो इस बार उनके बेटे राहुल गांधी प्रतिपक्ष नेता हैं। ऊपर से मुकेश अंबानी के पीएम मोदी से संबंध जोड़ते हुए राहुल गांधी मुकेश अंबानी पर हमला बोलते भी रहते हैं। तो राहुल गांधी ने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि वह शाही शादियों से दूरी बनाकर रखेंगे या फिर इसके पीछे उनकी कोई खास रणनीति है। मामला इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि खुद मुकेश अंबानी गांधी परिवार को निमंत्रण देने आये थे और लगभग एक घंटे तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ बातचीत भी हुई थी। राहुल गांधी तो इस शादी में जा ही नहीं रहे हैं साथ ही सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस शादी से दूरी बना ली है।
देखने की बात यह है कि जिस तरह से सुब्रत राय के बेटों की शादी का समारोह लगभग एक महीने चला था इसी तरह से अंबानी के बेटे की शादी का समारोह भी लंबा चल रहा है। जिस तरह से सुब्रत राय के बेटों की शादी में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ ही विपक्ष के बड़े स्तर पर नेता उस समारोह में पहुंचे थे। फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियों के साथ ही खेल हस्तियां, ब्यूरोक्रेट्स और देश-विदेश से खास हस्तियां उस शादी में पहुंचे थे। ऐसे ही अंबानी के बेटे की शादी में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेता भी इस शाही शादी में पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया समेत तमाम बॉलीवुड सितारे इस शादी में पहुंचे। वैसे भी जहां एक ओर प्रधानमंत्री ८० करोड़ लोगों को फ्री राशन देकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि यह शादी कितनी चर्चित रहती है और क्या इतिहास रचती है।