भराव की समस्या को लेकर भाजपा ने आप पार्टी सरकार को घेरा

0
57
Spread the love

आदित्य शर्मा
नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है, कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली में हुई बारिश के बाद सियासत शुरू कर दिया गया है। जल भराव की समस्या को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आप के भ्रष्टाचारी होने की वजह से दिल्ली हल्की बारिश में भी डूब रही है। आतिशी और सौरभ भारद्वाज को बताना चाहिए कि दिल्ली हल्की बारिश में कैसे डूब गई है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जल और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज बार-बार मानसून की तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बारिश होते ही उनके दावों की पोल खोल देती है।

आप पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की यह स्थिति हो गई है कि ठेकेदार से कमीशन लेने, कागजों पर काम होने के कारण जलभराव की समस्या हो रही है, एक तो नालों की सफाई नहीं हुई और जहां हुई है वहां गाद निकालकर वहीं छोड़ दिया गया है, जिससे वर्षा होते ही फिर से नाले जाम हो रहे है।

आप पार्टी हमेशा से ही अपने काम से भागती रही है। कई बार इसको लेकर हमने प्रदर्शन भी किया गया है। लेकिन बड़े-बड़े वादों के बाद आज थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव की भी समस्या देखी जा रही है। आने वाले दिनों में जल भराव की वजह से इलाकों में गंदगी फैलेगी डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी भी फैल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here