विश्व हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
47
Spread the love

 अनूप जोशी

रानीगंज- रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में मंगलवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर लोगों के विभिन्न प्रकार की जांच की गई। इस शिविर के दौरान लोगों की आंखों की जांच की गई,साथ ही जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट आदि ने भी लोगों की जांच की। यहां पर पीडियाट्रिशियन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंदलोक हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ,रानीगंज प्रखंड के सचिव शुभम राऊत,बजरंग दल जिला संयोजक हरीश मिश्रा,बजरंग दल जिला सहसंयोजक लालू शर्मा,सतीश पासवान,मनोज राऊत,अन्तु शर्मा, रोशन राजबंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
शुभम राऊत ने बताया कि 27 जून से 3 जुलाई तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पूरे देश में सामाजिक समरसता भाव का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत आज इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर 100 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। इसका उद्देश्य समाज में समरसता फैलाना और लोगों की सेवा करना है।
मनोज सराफ ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य समाज में समरसता फैलाना और लोगों की सेवा करना है। यह कार्यक्रम हमारे संगठन के सामाजिक समरसता भाव को मजबूत करने के प्रयास का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भी हम इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखेंगे।”
स्वास्थ्य जांच शिविर से लोगों को काफी लाभ हुआ है। हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग की मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here