दीपक कुमार तिवारी
पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले में मैथिली साहित्य के सुपरहिट रचनाकार कपिल देव ठाकुर और स्नेह लता के जन्मस्थली कल्याणपुर प्रखंड के विदेह नगर डरौड़ी में श्री राम जानकी मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं जगत जननी माता जानकी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
इस बाबत लोक कला संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में ग्रामीणों के सहयोग से 4 जुलाई से 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन की सफलता को लेकर ग्राम वासियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है।लोक कला संस्कृति संस्थान से जुड़े लोक गायक रामभरोस ठाकुर ने आयोजन के संबंध में बताया कि 4 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक यहां विशेष प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
तैयारी अंतिम चरण में है। कई तरह के कार्यक्रमों को लेकर स्वयंसेवकों की अलग-अलग जिम्मेदारी लगाई गई है। कलश शोभायात्रा से यहां यज्ञ महोत्सव की शुरुआत कराई जाएगी।