आम के एक्सपोर्ट के लिए बिहार में ऑफिस खोलेगी केंद्र सरकार

0
32
Spread the love

राम नरेश

पटना। बिहार में अब केंद्र सरकार एक कॉमर्स कार्यालय खोलने जा रही है। इससे आम के निर्यात में सुविधा मिलेगी। सरकार की इस पहल से बिहार के किसानों को यूपी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। अब किसान अपने आम को बिहार से पूरे देश में कहीं भी भेज सकेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी।

आम उत्पादन और निर्यात के इच्छुक किसानों को अब आम के निर्यात के लिए बनारस का मुख नहीं देखना होगा। अब भारत सरकार के कॉमर्स डिपार्टमेंट का एक कार्यालय बिहार में भी शीघ्र खुलेगा। अभी तक राज्य के निकटतम वाराणसी से ही बिहार का निर्यात संचालित होता रहा है। ये बातें राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने दो दिवसीय राज्य स्तरीय आम महोत्सव के दौरान कही ।

कृषि मंत्री मंगल पांडेय आम उत्पादकों को आश्वस्त किया कि वे केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से राज्य में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) का कार्यालय खोलने के लिए अनुरोध करेंगे।एपीडा का कार्यालय राज्य में खुलने से आम तथा अन्य बागवानी फसलों के निर्यात में आसानी होगी। इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा बिहार के आम की ब्रांडिंग सही तरह से करना होगा। इसके लिए तीन लक्ष्यों को साधना होगा।

आम का उत्पादन को अभी काफी बढ़ाना होगा ताकि घरेलू खपत के बाद इतना आम का उत्पादन हो कि कई देशों को आम उपलब्ध कराने में बिहार सक्षम हो। दूसरा लक्ष्य यह होगा कि बिहार वैसे आम का उत्पादक बने जो प्रभेद राज्य में नहीं उत्पादित होते हैं,पर अन्य राज्यों में होते हैं।

अनुसंधान के माध्यम से तथा मिट्टी के प्रकार तथा वातावरण के अनुसार वैसे प्रभेदों को बढ़ाना हमारा दूसरा लक्ष्य है। मानव जीवन, पर्यावरण तथा जलवायु को ठीक रखने के लिए बगीचा बढ़ाना होगा। कई बगीचे शहरीकरण में खत्म होते गए।आज बिहार का हरित आवरण 15 प्रतिशत है, जिसे 18 प्रतिशत किया जाना है। राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए हमें बगीचा बढ़ाना होगा, यह हमारा तीसरा लक्ष्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here