गुरुवार को व्यापारी एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ पहुच कर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी से मुलाकात की प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी ने उप मुख्यमंत्री से व्यापरियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनः गठन की माग की और निवेदन किया कि व्यापारी एकता परिषद के पदाधिकारी यों को उसमे जगह मिले साथ ही बिजनौर में मुख्य बाजर व विदुर कुटी मार्ग पर लगे लाल निशान के बारे मे अवगत कराया देवेश चौधरी ने कहा बिजनौर में सड़क चौड़ीकरण के लिए लाल निशान लगाए गए है अगर चौड़ीकरण का कार्य होता है तो व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा उप मुख्यमंत्री ने पूरा आश्वासन दिया कि ऐसा कोई भी कार्य नहीं होगा जिसे व्यापारी वर्ग हो कोई हानि हो
साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री को अगले महा होने वाले व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आने लिए आमंत्रित किया
सम्मेलन में बिजनौर जिले से अलग ग्यारह जिलों के व्यापारी के साथ जिले का प्रबुद्ध वर्ग भी सम्मेलन में सम्मलित होंगा प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राहुलवर्मा, प्रदेश संरक्षक रिटायर्ड डी. एस . पी , एम पी सिंह, रिटायर्ड डी. एस . पी सियाम कांत त्रिपाठी लखनऊ से अनुज शर्मा जिला अध्यक्ष बिजनौर उपस्थित रहे