डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी एवं पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त ब्रीफिंग

0
49
Spread the love

भवेश कुमार
मुजफ्फरपुर। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल एवं सुचारु चुनाव संपन्न कराने के निमित्त एमआईटी मुजफ्फरपुर परिसर स्थित डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी एवं पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों द्वारा ज्वाइन कर पुलिस पार्टी से मिलान किया गया, आई कार्ड लिया गया तथा कौमन मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने संबद्ध वाहन से समन्वय स्थापित किया गया।

ताकि कल 24 मई को डिस्पैच का कार्य सुगम एवं सुचारु रूप से संपन्न हो जाय। 24 मई को पोलिंग पार्टी , पुलिस पार्टी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित काउंटर से ईवीएम वीवीपैट लेकर अपने संबद्ध वाहन से सुरक्षित रूप में मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे।उक्त कार्यों के सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मी लगायें गये थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 300 से अधिक माइक्रोआब्जर्वर लगाए गए हैं, 60% से ज्यादा बुथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी तथा पर्याप्त मात्रा में अर्ध्दसैनिक बल लगाए गए हैं। कई लेयर में सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है जिसके तहत उच्च स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी ,जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान समाप्ति के उपरांत पोल्ड ईवीएम बाजार समिति स्थित वज्रगृह में जमा किए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ बाजार समिति स्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की तैयारी का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बाजार समिति में चल रहे कार्य में तेजी लाने तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को मिशन मोड में अविलंब कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने वैशाली निर्वाचन क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में है तो वे 25 मई को अपना समय निकालकर अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाएं तथा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here