तू डाल-डाल, मैं पात-पात
दीपक कुमार तिवारी
पटना। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का सोमवार को 49 सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के 14 और बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल हैं। ऐसे में मतदाता भी अपने-अपने तरीके से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। इस बीच बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से तस्वीर सामने आई है, जो कि वायरल हो रही है।
दरअसल, कुछ मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। यह पूरा मामला हाजीपुर के कर्णपुरा मतदान केंद्र संख्या 274 का है, जहां पर दियारा क्षेत्र से कई मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया।
हाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं के मतदान केंद्र पहुंचने की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जो कि वायरल हो रही है. दरअसल, कुछ मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।यह पूरा मामला हाजीपुर के कर्णपुरा मतदान केंद्र संख्या 274 का है, जहां पर दियारा क्षेत्र से कई मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बैलगाड़ी पर सवार होकर वोट देने पहुंचीं नैना देवी ने कहा कि वोट देने को लेकर उत्साहित थीं। इसलिए वोट देने पहुंची हैं। किस मुद्दे पर वोट देंगी, इस सवाल उन्होंन कहा कि यह सब नहीं मालूम, लेकिन वोट देंगे। हालांकि यह तस्वीर सुकून देने वाली है। एक तरफ चुनाव आयोग, जहां मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं बैगलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं का पहुंचना सुखद है।
बता दें कि हाजीपुर में एनडीए समर्थित लोजपा (र) के प्रत्याशी चिराग पासवान का मुकाबला राजद के शिवचंद्र राम से है। पासवान के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली भी कर चुके हैं। हाजीपुर लोकसभा सीट का पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने कई वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया।
वहीं गोपालगंज में एक ऐसे प्रत्याशी हैं, जो गदहे पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के निवासी पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दिन गधे के साथ जुलूस निकाला था और उसपर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वहीं अब गदहे पर ही सवार होकर घूम रहे हैं।उधर मुजफ्फरपुर के औराई में कई बूथों के वोटर बागमती नदी में बनी चचरी पुलों को पार कर मतदान करने पहुंचे।