नई दिल्ली। हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सरदार हरभजन सिंह सिद्दू ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेठी के कार्यालय के सभागार में, हिन्द मजदूर सभा और समाजवादी समागम के संयुक्त रूप से INDIA_गठबंधन के, दिल्ली में चुनाव लड़ रहे सातों प्रत्याशियों के लिए दिए समर्थन के कार्येक्रम को आयोजित किया।
कार्येक्रम की अध्यक्षता का दायित्व, “समाजवादी समागम के अध्यक्षीय मंडल के वरिष्ठम सदस्य व नेता तथा दिल्ली सरकार में रहे पूर्व सचेतक, प्रोफ़ेसर राजकुमार जैन ने निभाया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वेंद्र यादव समेत राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ। कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड सरदार हरभजन सिंह सिद्दू का रहा। उद्घाटन भाषण वरिष्ठ समाजवादी और समागम के अध्यक्षीय मंडल के सदस्य विजय प्रताप का रहा। समागम के अध्यक्षीय मंडल के वरिष्ठ नेता प्रो आनंद कुमार जी ने भी अपने सम्बोधन में फासीवादी ताक़त को उखाड़ फेंकने की अपील की। कार्येक्रम का आकर्षण दिल्ली में कार्येरत 10 मजदूर संगठनो की भारी उपस्थिति जिसमे डी.टी.सी मजदूर यूनियन, होटल्स मजदूर, दिल्ली उद्योग से जुड़े मजदूर, रेलवे मजदूर, रेहड़ी पटरी मजदूर, आदि इत्यादि अनेक मजदूर संगठन सहित समाजवादी समागम के तमाम सक्रिय सदस्य की भागेदारी रही !
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी ने आयोजकों को हार्दिक रूप से धन्यवाद देते हुए, अपने-अपने सम्बोधन में नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ क्यों मतदान कर, ऐसी झूठी और मक्कार सरकार को हराने की जरुरत है। उन सभी जनविरोधी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रकाश डाला तथा बारीकी से जनहित हेतू कांग्रेस के घोषणा पत्र से अवगत कराते हुए आम जन जीवन की मूल-भूत बुनयादी जरूरतों का जिक्र किया..कॉमरेड सरदार हरभजन सिंह जी, ने मजदूरों के पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं जो मजदूरों के जीवन पर नकरात्मक प्रभाव डाले हुए है, उन्हें कांग्रेस नेताओं को चिन्हित करवाते हुए मांग करते हुए कहा की केंद्र की नई सरकार में इन मांगों को पूरा करना होगा..जिसपर खासतौर पर नोट किया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रोफ० राजकुमार जैन जी ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के उदय तथा समाजवादी विचारधारा के उन आदर्शों को पटल पर रखते हुए वैचारिक मर्यादा का हवाला देते हुए कहा कि कई दशकों बाद फिर वह समय आ गया है कि राष्ट्र पर बढ़ते खतरे को समझते हुए। हमें अन्य वैचारिक मतभेदों को भूलाकर और एकजुट होकर ही, फासीवादी सांप्रदायिक ताक़त से लड़ा जा सकता है..सभागार में उपस्थित सभी लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट करने के साथ हाथ उठाकर संकल्प करवाया गया..चुनाव में सक्रियता से अपनी अपनी भूमिका निभाने वाले साथी श्री महेंद्र शर्मा जी, पार्षद श्रीमति सुनीता राकेश कुमार जी, प्रोफ० शशिशेखर जी, डॉ अनिल ठाकुर जी, पूर्व पार्षद श्री राकेश कुमार जी, श्रीमति रोजी जी, श्री सफ़ी देहलवी जी, श्री शाहिद गंगोई जी, श्री अभय सिन्हा जी, श्री अमर सिंह अमर जी, श्रीमति मंजू आहलुवालिया जी, श्री संत कुमार जी और संजय कनौजिया सहित अन्य साथीगण शामिलरहे। .