नीतीश कुमार के नाम पर भ्रम फैला रहे तेजस्वी : चिराग

0
44
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के बयान के बाद चिराग पासवान ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन में एकता कहां है?

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि साथ ना होने के बावजूद भी तेजस्वी यादव राजनीतिक लाभ के लिए हमारे मुख्यमंत्री का नाम ले रहे हैं। नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे हैं। तेजस्वी यादव जागरूक जनता को बहला-फुसला नहीं सकते। वो जमाना जा चुका है , जब लोगों को बहला-फुसला कर वोट ले लिया जाता था।

आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान दर्शाता है कि वे हमारे मुख्यमंत्री के बिना कितने असमर्थ और कमजोर हैं। चुनाव नहीं जीत सकते हैं। जनता जानती है कि हमलोग का एनडीए गठबंधन कितना मजबूत है।

चिराग पासवान ने कहा कि पांचवें चरण का चुनाव नजदीक होने के बावजूद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अभी तक साथ नहीं दिखे हैं, जबकि बीते दिनों पीएम मोदी की रैली से हमारे गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित हुई थी। गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है। उनके नेता एक साथ किसी बड़े मंच पर नजर नहीं आए। इंडी गठबंधन में एकता कहां है? वहीं, हमलोग की एकता ही हमारी ताकत है।और इंडी गठबंधन का बिखराव ही ऐसे बयान देने पर मजबूर कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here