अटारी बॉर्डर पर बच्चे का जन्म

0
263
Spread the love

एक फैमली पिछले 70 दिनों से अटारी बॉर्डर पर फंसे हुए थे। इस 2 दिसंबर 2021 को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी वजह से उस बच्चे का नाम बॉर्डर रख दिया। बच्चे की माँ का नाम नींबू बाई है उन्हें 2 दिसंबर को पेट में दर्द हुआ जिसकी वजह से वहां के आस पास की औरतो ने आ कर डिलीवरी का सारा इंतज़ाम किया और उसके बाद बच्चे का जन्म हुआ. दरअसल सारा मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के रहने वाले फैमली राजनपुर जिले से भारत आए नींबू बाई और बलम राम का है।

नींबू बाई और बलम राम अपने बाकि पाकिस्तानियो के साथ कई दिनों से अटारी बॉर्डर पर रह रहे थे . जब यह बच्चा पैदा हुआ तो माता पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और इसी ख़ुशी में और बच्चे का बॉर्डर पर पैदा होने की वजह से उसका नाम बॉर्डर रख दिया. बच्चे के पिता ने बताया की वह पकिस्तान से भारत घुमने आये थे लेकिन जरुरी डाक्यूमेंट्स ना होने की वजह से वो लोग यही फंस गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here