ईसीएल के चीफ विजिलेंस आफिसर के दिशा निर्देश पर बंकोला क्षेत्र औचक निरीक्षण

0
89
Spread the love

आशीष मिश्रा

पांडवेश्वर,कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, ईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम के द्वारा ईसीएल के बंकोला क्षेत्र के नकराकुंदा,कुमारडीह बी कोलियरी में कोयला स्टॉक , सत्यापन अभियान चलाया गया, यह औचक सत्यापन कोल इंडिया और ईसीएल कंपनी में निवारक सतर्कता और सुशासन की एक पहल के तहत चलाया गया, सतर्कता विभाग की टीमों ने कोलियरी में तीन स्थानों पर एक साथ सत्यापन किया, पहला , कोयला स्टॉक सत्यापन, दूसरा वे ब्रिज दोनों तरफ से वजन का सत्यापन ,तीसरा आरएफआईडी सक्षम बूम बैरियर प्रणाली का निरीक्षण किया ,ये सभी औचक निरीक्षण ईसीएल के चीफ विजिलेंस आफिसर मुकेश कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here