देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के दौरान सांसदों की गैरहाजिरी पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए नजर आए… बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सासंदों की गैरहाजरी पर पीएम ने कहा कि सदन में सभी सांसदों को रहना होगा… चाहे कोई बिल हो या ना हो … पर सभी सांसदों की हाजरी जरुरी हैं…पीएम ने नाराजगी जताते हुए सांसदों को सख़्ती से आदेश देते हुए कहा कि सांसद अपने में परिवर्तन लाएं नहीं तो समय के साथ अपने आप परिवर्तन हो जाएगा