आशीष कुमार मिश्रा
पांडवेश्वरः कोल इंडिया की ओर से मुख्यालय में हार्ट अटैक जागरूकता पर एक सत्र का आयोजन किया गया। कर्मचारियों को स्वास्थ्य और कल्याण की प्राथमिकता देते हुए कार्पोरेट कार्यालय में हार्ट अटैक जागरूकता कार्यक्रम में कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण मिश्रा ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ विकल्प चुनने और निवारण उपाय करने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया,और हार्ट अटैक आने पर प्राथमिक उपचार देकर बचाने की तरकीब भी बताई ।हार्ट अटैक जागरूकता कार्यक्रम ने कोल इंडिया के कार्मिक निर्देशक विनय रंजन ,निर्देशक व्यवसाय विकास देवाशीष नंदा ,चीफ विजिलेंस आफिसर कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।