रानीगंज में हर्ष उल्लास के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई

0
96
Spread the love

 

रानीगंज : (संवाददाता अनुप जोशी)हर साल की तरह इस साल की रानीगंज के सीताराम जी भवन से रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जहां रानीगंज से विश्व हिंदू परिषद की तरफ से निकली गई।
इस शोभायात्रा में रानीगंज के लाखों लोग शामिल हुए हर साल की तरह इस साल भी रानीगंज में रामनवमी के अवसर पर भारी मात्रा में राम भक्तों की टोली इस शोभायात्रा में शामिल हुई इस मौके पर आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया,भाजपा नेत्री प्रियंका टिब्रेवाल,
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सर्राफ,रानीगंज शाखा के अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव शुभम राउत सहित विहिप एवं बजरंग दल के सदस्य उपस्थित थे।
सीताराम जी भवन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान महिलाओं के बीच खासा उत्साह नजर आया वहीं कई बच्चों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता सीता और हनुमान का वेश धारण किया था यह शोभायात्रा रानीगंज के सीताराम जी भवन से निकलकर नेताजी मोड होते हुए बड़ा बाजार की परिक्रमा करते हुए इतवारी मोड होते हुए शिशु भगवान में खत्म किया गया इस मौके पर राम भक्तों के हाथों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के झंडे और चेहरे पर राम भक्त के खुशी नजर आई सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यह पहले रामनवमी है उन्होंने कहा कि 510 सालों के इंतजार के बाद अदालत के फैसले से देश के सभी धर्म के लोगों की सहमति से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ सभी वैदिक विधि विधान मानते हुए मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर जाकर रामलला का दर्शन भी किया उन्होंने कहा कि उस ऐतिहासिक घटना के बाद यह पहले रामनवमी है उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि इस ऐतिहासिक क्षण में वह अपने जन्म स्थान यानी रानीगंज में मौजूद है और यहां पर रामनवमी मना रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 34 वर्षों तक वह बंजारे की तरह विभिन्न लोकसभा केदो का प्रतिनिधित्व करते रहे कभी बिहार में तो कभी झारखंड तो कभी दार्जीलिंग तो कभी वर्धमान दुर्गापुर लेकिन अब वह अपने जन्म स्थान रानीगंज में आ गए हैं और उनका पूरा भरोसा है कि यहां की जनता भी उनका दोनों हाथों से आशीर्वाद देगी उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर पहले वह जमुरिया में रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल हुए थे वहां पर एक दिल को बेहद सुकून देने वाला दृश्य नजर में आया वहां पर रामनवमी के जुलूस में सम्मिलित श्रद्धालुओं को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ठंडा शरबत पिला रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here