माकपा गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर का करेगी समर्थन

0
107
Spread the love

नोएडा। गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नगर का समर्थन करेगी माकपा उक्त निर्णय आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी की पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में लिया गया।

 


बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी जिला सचिव डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 पर विस्तार से चर्चा की गई मौजूदा भाजपा सांसद महेश शर्मा का क्षेत्र की जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं रहा। क्षेत्र के मजदूर किसान लगातार अपनी मांगों/ समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहे। मजदूरों किसानों की समस्याओं का समाधान करवाने की बजाय मजदूर किसानों का दमन किया गया और सांसद महेश शर्मा जी खामोश बैठे रहे। इस लोक सभा चुनाव में भाजपा ने फिर डॉक्टर महेंश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है जिसे क्षेत्र की जनता के हित में हराना बहुत जरूरी है इसके लिए हमारी पार्टी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार व जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है और पार्टी मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं से भाजपा प्रत्याशी को हराने और इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नगर को जिताने की अपील करेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम दिल्ली राज्य सचिव कामरेड के . एम.तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में देश में जनतंत्र और जनतांत्रिक अधिकारों पर अभूतपूर्व हमला हुआ है। संसद में विपक्ष की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन मोदी सरकार विपक्ष को कुचलने की व्यवस्थित तरीके से कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा का लक्ष्य समूचे विपक्ष को कुचलकर एक दलीय तानाशाही व्यवस्था कायम करना है।
सीपीआई(एम) जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है, सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी जबरदस्त तरीके से बढी है, जनकल्याणकारी योजनाओं का बजट घटाया जा रहा है व सब्सिडी खत्म की जा रही है, बड़ी संख्या में छोटे उद्योग और कारोबार बंद हुए हैं, सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं और उन पर भर्तियां करने के बजाय उन्हें खत्म किया जा रहा है, अल्पसंख्यकों, दलितों व महिलाओं पर हिंसा व अपराध बड़े हैं तथा श्रम कानून को खत्म कर मजदूरों को फिर से गुलामी की तरफ धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को करना हमारा आज पहला कर्तव्य है।
बैठक में जिला कमेटी के नेता भीखू प्रसाद, नरेंद्र पांडे, रामसागर, आशा यादव, लता सिंह, चंदा बेगम, राम स्वारथ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here