ऋषि तिवारी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में होली की शाम को कूड़े और घास के खाली पड़े मैदान में भीषण आग लग गई, देखते—देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई और पुलिस का कहना है आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 32 में कूड़े और घांस का एक बड़ा मैदान है, जिसमें सोमवार की शाम को भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची हैं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। पिछले साल भी इसी मैदान में आग लगी थी।
गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लगी थी, उस वक्त करीब एक हफ्ते का समय फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगा था। उस वक्त आग से निकलने वाले धुएं के चलते आसपास के कई सेक्टर वासियों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। आग कूड़े और सूखी घास में लगी थी, जो कई दिनों तक सुलगती रही थी।