टोक्यों विश्वविद्यालय जापान के छात्रों ने किया कानपुर के गांवों का भ्रमण

0
182
आईआईटी कानपुर में आयोजित पाँचवी “Japanese Language Students’ Workshop” के अंतर्गत  “टोक्यो विश्वविद्यालय, जापान” से आये हुए विद्यार्थियों  एवं उनके साथ आयी प्रोफेसर Yumiko Furuichi ने इस कार्यशाला में भाग लिया।  इसी बीच जापानी शिक्षा कार्यक्रम की अनुदेशिका श्रीमती वत्सला मिश्रा ने उन्हें चौबेपुर के ग्राम रुद्रपुर बेल का भ्रमण कराया। जहाँ गाँव के एक युवा किसान अरुण सिंह चंदेल ने उन्हें अपना गांव और गांव की पाठशाला को दिखाया और वहां के लोगों से मिलवाया ।
अरुण सिंह ने उन्हे अपना पेड़-पौधों पर आधारित “ग्रीन धरा” स्टार्ट-अप भी दिखाया, जिसकी श्रीमती मिश्रा और विधार्थियों द्वारा तारीफ की गयी। इस अवसर पर आगंतुकों द्वारा पर्यावरण हितार्थ वृक्षारोपण भी किया गया जहाँ विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here