बिहार के वैशाली जिले में सहारा निवेशकों का भुगतान दिलाने के लिए हुई विश्व भारती जन संस्थान की बैठक
सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर करने की बताई गई बात
नर्मदा आंदोलन के नेता और प्रख्यात समाज सेविका मेधा पाटकर के समर्थन की दी गई जानकारी
वैशाली/पटना। रविवार को वैशाली जिले के बिदुपुर कॉलेज में विश्व भारती जन सेवा संस्थान की बैठक में काफी संख्या सहारा के जमाकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता शालिग्राम सिंह जी ने और संचालन सरवन कुमार दास ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए संस्थान के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर दी गई है। साथ ही साथ वर्तमान केंद्र सरकार ने सहरा के जमाकर्ताओं का सहयोग नहीं किया। इसलिए केंद्र सरकार के खिलाफ 26 फरवरी से दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन की शुरुआत हो रही है। ,
इस आंदोलन में देश के जाने-माने समाजसेवी मेधा पाटेकर जी समर्थन दे रही हैं। साथ ही साथ संयुक्त निवेशक मोर्चा में कई संस्था के लोग शामिल हुए हैं और इसी मोर्चा के द्वारा जंतर मंतर पर यह आक्रोश सभा अनिश्चितकालीन के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष श्री नवल कुमार चौरसिया जी भी शामिल थे। इस अवसर पर वैशाली जिला कमेटी का भी गठन किया गया वैशाली जिला अध्यक्ष श्री सरवन कुमार दास जी को बनाया गया एवं उपाध्यक्ष श्री शालिग्राम सिंह जी को बनाया गया और 16 सदस्य जिला कमेटी बनाया गया।