सवर्ण समाज की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी : हरिओम वत्स

0
109
Spread the love

सवर्ण समाज की एकता और संगठन विस्तार पर चर्चा 

विधानसभा नगीना में स्वर्ण आर्मी बैठक की आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य सुरेश चन्द्र शर्मा एवं संचालन प्रदीप कुमार चौहान ने किया। बैठक में समाज की एकता और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी हरिओम वत्स ने कहा कि सभी सरकारे सवर्ण समाज का भला करने में असमर्थ रही हैं या यूं कहें कि सरकारे सवर्ण समाज का भला करना नहीं चाहती,जातिगत आरक्षण सवर्ण समाज ही नहीं अपितु सभी समाज के पात्र व्यक्तियों को नुकसान पहुंचा रहा है,जातिगत आरक्षण का लाभ वो लोग ले रहे हैं जो किसी भी तरह से पात्र नहीं है सवर्ण आर्मी मांग उठाती है कि आरक्षण पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए यदि संभव न हो तो आरक्षण आर्थिक रूप होना चाहिए क्योंकि स्वर्ण समाज में भी बहुत ज्यादा गरीब लोग हैं।
वक्ता – ठा. विवेक कुमार, विनीत कुमार त्यागी, शीतल प्रसाद ,आशीष भारद्वाज,अमित राजपूत,ठा. यशपाल सिंह , शेठी जी ,हरिओम, राजीव मानव्य रहे । इस अवसर पर तरुण प्रताप सिह, कुलदीप आर्य , संदीप, पुरु राजपूत, आदि सवर्ण शूरवीर सरदारों की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here