Noida News : कितने अस्पताल मरीजों को दे रहे हैं रियायतें ?

0
116
Spread the love

दिल्ली एनसीआर लॉयर संगठन से जुड़े एडवोकेट अनुज सिंह राणा ने नोएडा प्राधिकरण से आरटीआई के माध्यम से मांगी जानकारी

 

नोएडा में उन अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है, जिन्हें रियायती दरों पर जमीन अलाट की गई पर वे मरीजों को रियायतें नहीं दे रहे हैं। बाकायदा दिल्ली एनसीआर लॉयर संगठन से जुटे एडवोकेट अनुज सिंह राणा ने आरटीआई के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण से अस्पतालों से संबंधित जानकारी मांगी है।

अनुज सिंह राणा ने नोएडा प्राधिकरण से जानकारी मांगी है कि नोएडा प्राधिकरण ने कितने नर्सिंग होम/अस्पतालों को रियायती दूरों पर भूमि आवंटित की है। आरटीआई के माध्यम से मांग की गई है कि क्या 17 अगस्त 2011 को तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी बलविंदर कुमार की अध्यक्षता में नोएडा के नर्सिंग होम/अस्पतलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है तो अब तक कितने मरीजों ने इसका लाभ उठाया है ?

सूची समेत नर्सिंग होम/अस्पतालों के ब्यौरे की जानकारी मांगी गई है। जानकारी मांगी गई है कि क्या इस बैठक में लिये गये निर्देशों का लाभ अल्प आय वर्ग व ग्रामीण मरीजों को मिला है। इस संबंध में क्या प्राधिकरण स्तर पर व्यापक प्रचार किया गया है ? यदि हां तो किस माध्यम द्वारा किया गया है कृपया ब्यौरा प्रदान की कृपा करें। क्या ऐसे भी कुछ अस्पताल या नर्सिंग हो हैं जिनके द्वार उपरोक्त बैठक में जारी किये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है ? यदि हां तो प्राधिकरण स्तर पर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here