मित्र तो आखिर मित्र होते हैं

0
103
Spread the love

मित्र तो आखिर मित्र होते हैं

मित्र ही दिल के करीब होते हैं

धूप में बरगद की छाव होते हैं

तपती धरती पर ठंडी बूंद होते हैं

मित्र तो सूरज का तेज होते हैं ।

विचलित मन की राहत होते हैं

हर प्रश्न का ये जवाब होते हैं

हर बात का समाधान होते हैं

बातों की सुलझी बात होते हैं

दिल की मलहम का सार होते हैं ,

दुश्मन के लिए कटार होते हैं

धोखा देने पर आए तो यही
फिर आस्तीन का सांप होते हैं ।
दोस्त खरा हो तो जान होते हैं ।

उषा किरण “मानव”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here