Himachal: 50 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

0
177
Spread the love

55 वर्षीय महिला के साथ पहले समूहिक बलात्कार, फिर कर दि हत्या

तो हम आज ले कर आये है आपके लिए हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर के एक 55 वर्षीय महिला के साथ पहले तो समूहिक बलात्कार फिर हत्या कर दी.

Himachal
Himachal

Himachal Pradesh के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में 50 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर उतारा मौत के घाट और बताया यह भी जा रहा है आरोपी में दो नाबालिग बताये जा रहे है, मगर हम साथ ये भी बता दे की जोगेंद्रनगर पुलिस ने बड़ी सफलता भी हासिल की है.

महिला के हत्या में तिन मुख्या आरोपी बताये है जिसमे की दो नाबालिग है और वही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और बताया यह भी जा रहा है कि 4 संदिग्ध अब भी फरार हैं.

जिसमे की हम आपको यह भी बताते हुए चले कि इस मामले में जोगेंद्रनगर पुलिस ने 24hr के अन्दर मामला सुलझा कर बड़ी सफलता हसिल की है.

preliminary investigation के तहत

Investigation
Investigation

preliminary investigation के मुताबिक यह पता चला है कि पहले तो आरोपियों ने मिलकर 50 साल की महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जान से मार दिया. साथ ही पुलिस ने यह भी बयान दिया कि जांच के दौरान आरोपियों के साथ-साथ महिला को भि शराब के नशे में धुत पाया गया. सामुहिक ब्लात्कार कर महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोप में बताया जा रहा है की दो नाबालिगों के साथ पुरे पांच आरोपियों पर शंका जताई जा रही है.

वहीं दूसरी ओर DSP Padhar Sanjeev Sood ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया था. और यहाँ पर मामले की जाँच के दौरान यह भी खबर बताई कि देर रात आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया, जब सख्त पूछताछ की तो उस दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.

Himachal Police
Himachal Police

DSP ने बताया कि पुलिस प्रारंभिक जांच (initial screening) में भी महिला की हत्या मामले में पुलिस को बलात्कार का अंदेशा था कि बलात्‍कार के बाद हत्‍या को अंजाम दिया गया है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर पुलिस और फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान लाश पर गहरे घाव भि मिले. शरीर के कई हिस्‍सों से कपड़े भी गायब होना भी बलात्कार की संभावना को दर्शाता है. Police Officer मंडी सौम्या सांबशिवन की अगुवाई में स्थानीय पुलिस की कई टीमों हर पहलू को ध्‍यान में रखकर जब जांच को आगे बढाई तो महज 24घंटे के भीतर सफलता मिली.

डीएसपी ने यह भि बताया कि स्थानीय पुलिस ने मंडी-पठानकोट हाईवे पर लगे सीसीटीवी खंगाल में भि जांच की तो पुलिस को संदिग्‍धों की फुटेज के इनपुट भी मिल गए. मामले में नामजद कुछ लोगों को भी पुलिस ने सोमवार को ही डिटेन कर से पूछताछ भी की थी. उसी के आधार पर पांच आरोपित पुलिस हिरासत में आए है. मामले में आगे की जानकारी को खगाला जा रहा है और पुलिस अब भि जांच में जुटी है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here