आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ताहरपुर हाई स्कूल का रिजल्ट रहा 100 फीसदी 

0
248
Spread the love

विद्यालय रिजल्ट हाई स्कूल 100%एवं इंटरमीडिएट 98% बच्चों, शिक्षकों, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह की कड़ी मेहनत एवं विद्यालय में बनी अनुशासन व्यवथा का ही फल है : प्रबधक धर्मेंद्र सिंह राजपूत

दीपक कुमार इंटरमीडिएट प्रथम स्थान

 

किरतपुर (बिजनौर) ।  किरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज किरतपुर -मौजमपुर नारायण रोड तहारपुर का रिजल्ट गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रहा बंपर रहा।  बच्चों, शिक्षकों, प्रधानाचार्य की मेहनत एवं प्रबंधन द्वारा बनाई गई अनुशासन व्यवस्था रंग लाई ।

आर्यन राजपूत हाई स्कूल प्रथम स्थान

हाई स्कूल में प्रथम स्थान आर्यन राजपूत पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम पाडली प्राप्तांक 532 रिजल्ट 88,16%। द्वितीय स्थान स्वाति पाल पुत्री हेमराज निवासी ग्राम रायपुर प्राप्तांक 525 रिजल्ट 87,50%। तृतीय स्थान जिया राजपूत पुत्री सुनील कुमार निवासी ग्राम बरमपुर प्राप्तांक 514 रिजल्ट 85,66%। एवं इंटरमीडिएट प्रथम स्थान दीपक कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम रायपुर प्राप्तांक 446 रिजल्ट 85,27 प्रतिशत।

द्वितीय स्थान नेहा रानी पुत्री  अरुण कुमार निवासी ग्राम ज्वाला चंडी प्राप्तांक 436 रिजल्ट 87,27 प्रतिशत। तृतीय स्थान नेहा पुत्री सौपाल निवासी ग्राम रायपुर प्राप्तांक 433 रिजल्ट 86,6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का गौरव।बात करने पर विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हम विद्यालय के रिजल्ट से पूर्ण संतुष्ट हैं। आगे कोशिश करेंगे कि इससे भी अच्छे रिजल्ट ला सकें, ये रिजल्ट बच्चो एवं शिक्षकों, प्रधानाचार्य की कड़ी मेहनत एवं विद्यालय में बनी अनुशासन व्यवस्था का ही फल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here