जैसे ही अतीक अहमद ह/त्याकांड हुआ…जबसे जेल में बंद अपराधियों में खौफ पनप चुका है…अभी अतीक के मुद्दे से लोग ठीक से निकले भी नहीं थे तो वही दूसरी और मुख्तार अंसारी जैसे बड़े नाम पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है….जी हां जेल में बंद मुख्तार अंसारी के परिवार को भी दोहरा झटका लगा है। और वो क्या है, परिवार को झटका क्यों लगा साथ ही मुख्तार जेल में क्यो बंद , वही मुख्तार की पत्नी की फरारी को लेकर भी इस वीडियो में हम आपको जानकारी देंगे..तो चलिए जानते है जेल में बंद एक और अपराधी की कहानी….