संसद में और हंगामा होने के आसार!

0
186
Spread the love

सत्तापक्ष के राहुल गांधी से माफी मंगवाने और विपक्ष के जेपीसी लाने की मांग पर और टकराव के आसार

देश की संसद अखाड़े में तब्दील होती जा रही है। लोकसभा हो या फिर राज्यसभा दोनों में जमीनी मुद्दे दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। सत्ता पक्ष लंदन में दिये गये कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर उनसे माफी मांगने की मांग कर रहा है तो विपक्ष अडानी मामले में जेपीसी लाने की मांग कर रहा है। कुल मिलाकर संसद की कार्यवाही आरोप प्रत्यारोप में बीत जा रही है। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि वह एक सांसद हैं और राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। उधर विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सत्तापक्ष संसद की कार्यवाही को खुद बाधित करती रहती है और विपक्ष पर कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाता है। उन्होंने कहा सरकार राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करा ले। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विदेश में जाकर देश का अपमान कौन करता है ? मतलब सत्तापक्ष अडानी मामले में विपक्ष की जेपीसी की मांग नहीं मानेगा तो विपक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की। मतलब संसद में हंगामा और बढ़ेगा।
दरअसल राहुल गांधी ने लंदन कै्ब्रिरज यूनिवर्सिटी में जो भाषण दिया है उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लोकतंत्र बिल्कुल खत्म कर दिया है। न्यायपालिका पर अंकुश लगाया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं के फोन पेगासस पर हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी के इस भाषण को विदेश में जाकर देश के अपमान करने के के रूप में लिया है। यही वजह है कि सत्तापक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहा है। उधर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिरने पर तथा उसे लाखों करोड़ का नुकसान होने पर विपक्ष अडानी मामले में जेपीसी लाने की मांग कर रहा है। न तो विपक्ष राहुल गांधी से माफी मंगवाने जा रहा है और न ही केंद्र सरकार विपक्ष की जेपीसी लाने की मांग स्वीकार कर रही है। ऐसे में संसद में हंगामा ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here