Land For Jobs Scam Case: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक ED की रेड, लालू यादव की बेटियों के घर भी पहुंची एजेंसी

0
153
Spread the love

Land For Jobs Scam: सीबीआई ने इस मामले में दो दिन पहले ही लालू यादव से पूछताछ की थी. वहीं राबड़ी देवी से भी पटना में पूछताछ की गई थी. CBI की पूछताछ के बाद अब ED ने छापेमार कार्रवाई की है.

ED Raid In Delhi: लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली, मुंबई और पटना में कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी है कि ईडी की टीम ने दिल्ली में 15 जगहों पर रेड मारी है, जिसमें लालू यादव की बेटियों के घर पर शामिल हैं. इसी के साथ पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक के अबू दोजाना (Abu Dojana) के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है और छापेमारी जारी है. पूर्व MLA अबू दोजाना पेशे से बिल्डर हैं.
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अभी दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. वहीं शुक्रवार को ईडी ने दो राज्यों में छापेमारी कार्रवाई की है. जानकारी है कि लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है. हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है.

तेजस्वी के घर पर रेड, परिवार के सदस्यों से पूछताछ

ईडी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर भी छापा मारा है. सूत्रों से ये भी पता चला है कि ईडी की टीम लालू यादव के परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में जितने भी लोग शामिल हैं, ईडी सभी से पूछताछ कर रही है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?

 

यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू यादव और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी. बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था.

ये भी आरोप लगाया गया है कि पटना में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पांच बिक्री सौदों, दो उपहार सौदों के माध्यम से 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली. इसके लिए विक्रेताओं को नगद भुगतान करने को कहा गया. इस जमीन की कीमत वर्तमान ‘सर्किल रेट; के अनुसार 4.32 करोड़ रुपये है, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार को यह जमीन इससे बहुत कम दाम में बेची गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here