2024 में कौन देगा Modi को करारी टक्कर? | Loksabha election 2024

2024 में लोकसभा चुनाव होने है। और इन लोकसभा चुनावों को सरगर्मियां तेज होती नज़र आ रही है। BJP ने बीते दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक करके अपनी रणनीति तैयार की। तो वहीं कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिए जनता के बीच फिर से आने की कोशिश कर रही है। और ऐसी तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं कि कैसे सत्ता परिवर्तन किया जाए। इसी पर जनता की राय जानने The News15 की संवाददाता अंजली राठौर दिल्ली के karol bhag बाजार पहुंची जहां जनता ने राहुल को जमकर धोया और मोदी और योगी के नारे लगाए। साथ ही जाना की उनकी PM पसंद कौन? राहुल विपक्ष का मजबूत चेहरा होंगे? क्या मोदी को कोई विपक्षी पार्टी का लीडर टक्कर देगा? क्या विपक्ष एकजुट होता दिखाई देगा? देखिए पूरी रिपोर्ट सिर्फ The News15 और The News15 Delhi पर।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *