राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक एक आदमी ने गले लगाया

0
177
Spread the love

पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इस दौरान, एक शख्स उनकी ओर दौड़ा और उन्हें गले लगा लिाय, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पीछे हटाया और उसको वहां से ले गये। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी यात्रा जारी रखी। इससे पहले राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और आरोप लगाया कि इसमें चूक हो रही है।

पार्टी ने उनके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इस पर केंद्र और सुरक्षाबलों ने यह कहते हुए पलटवार किया था कि राहुल ने 2020 के बाद से 100 से अधिक बार सुरक्षा कवच का उल्लंघन किया है। राहुल गांधी के पास वर्तमान में जेड+ श्रेणी का सुरक्षा कवच है, जिसका अर्थ है कि आठ से नौ कमांडो 247 उनकी रखवाली कर रहे हैं।
दरअसल पंजाब के बाद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में यात्रा को लेकर जाएंगे, जहां पर यह यात्रा समाप्त होगी। 25 जनवरी को वह जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here