Big stir in Bihar : उपेंद्र कुशवाहा बोले-कमजोर हुई जदयू, रामचरित मानस विवाद पर कहा, बीजेपी को होगा फायदा

0
168
Spread the love

बिहार में जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने एक न्यूज एजेंसी से पटना से बातचीत में कहा कि पार्टी कमजोर हो रही है तो स्वभाविक रूप से पार्टी से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को चिंता होगी। इसका मकसद यही है कि पार्टी इस पर ध्यान दे। उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सबको मालूम है कि पहले की तुलना में पार्टी कमजोर हुई है लेकिन इसे मजबूत बनाना है इस पर पार्टी में चर्चा होगी।

बिहार के शिक्षामंत्री राम चरित मानस पर दिये गये बयान के बाद छिड़े विवाद पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बयान से सीधे भाजपा को फायदा होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एजेंडा सोशल जस्टिस सेक्युरिज्म विकास और सीएम द्वारा इन सालों में किया गया काम है। आरजेडी ने कहा कि वो चंद्रशेखर के बयान के साथ खड़े हैं। इसका क्या मतलब है ? मामले का संज्ञान लिया जाए। इससी जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here