अब जेल में बंद कैदियोे को मिलेगी RJ की ट्रेनिंग,जेल में शुरू किया एफएम चैनल

नई दिल्ली- अब मंडोली जेल के कैदी भी गानो का भरपूर लुफ्त उठा सकेगें।आपको बता दें अब तिहाड़ जेल के बाद मंडोली जेल में भी एफएम चैनल शुरू किया गया है। इसकी शुरूआत तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने की।इस एफएम चैनल का नाम टीजे रघा गया है। फिलहाल अभी ये चानल जेल नंबर 12 और 14 में ही शुरू किया गया है,

लेकिन जल्द ही मंडोली के बाकी 4 जेलो में भी शुरू कर दिया जायेगा। तां दे इस एफएम के जरिये कैदी अपना मनपसंद गाना सुन सकेंगे ।इतना ही नहीं से परिचय होगा और उन्हें उनके शैतानी दिमागी में फाल्तू चीज़े नहीं आयेंगी। जल्द ही जेल में मंडोली के जेल नंबर 14 में आर्ट गैलरी की भी शुरूआत की जायेगी। जेल रेडियो के आरजे बंदियों को मनोरंजन के कैदियों को आरजे बनने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर किसी कैदी को कोई अहंम घोषणा करनी है तो वह भी इसके माध्यम से कर सकेंगे। इससे कैदियों का अपने हुनर साथ उनके साथ नॉलेज की बातें भी बांटेंगे।बीच-बीच में जेल के नियम, अपराध की धाराओं, समस्याओं की जानकारी, बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी, मुलाकात की जानकारी आदि दी जाएगी। समय-समय पर वक्ता आकर बंदियों को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *