Kanjhawla kand: कंझावला कांड में नया मोड़,नीधि के ब्यान पर क्या कहा अंजली की मां ने

0
245
Spread the love

कंझावला – दिल्ली में कंझावला कांड की गुत्थी दिन पर दिन उलझती ही जा रही है। रोज केस में नए-नए खुलासे हो रहे है। जिस तरह से अंजली को 15 किलोमीटर तक रगड़ा जाता है,जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। इस हादसे को जहां पुलिस ने पहले मात्र एक एक्सीडेंट करार दिया था, वही अब इस मामलें की हर एंगल से जांच की जाएगी। सवालो के घेरे में फसी दिल्ली पुलिस पर सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि उतने कम स्पेस में लड़की फसी कैसे? और अगर फंस भी गई तो नशे में घूत आरोपियों को पता कैसे नहीं चला। वही अंजली की सहेली नीधि ने जो ब्यान दिया है इसके अनुसार अंजली खूब नशे में थी और उसका उसके बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। और कही ना कही लड़को को पता था कि उनकी गाड़ी के नीचे इक लड़की फसी है। अंजली के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। शरीर पर चमड़ा तक नहीं बचा था।

झूठे है नीधि के ब्यान

लेकिन इसके बाद भी वो इसे खींचते हुए ले गए,जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में अंजली की मां ने नीधि के ब्यान पर कहा है कि वो लड़की साफ झूठ बोल रही है,और उसे उन्होंने कभी देखा तक नहीं। ये सिर्फ केस को बंद करने की साज़िश है। अंजली ने ना कभी ड्रिंक किया है और ना ही उनके घर में कोई करता है। इनकी बेटी के साथ गलत किया गया है और साज़िश के तहत ये गाथा रची गई है। हाल ही में अंजली की पोस्टमार्टम रिर्पोट भी सामने आई थी जिसमें बताया गया है कि कोई यौन उत्पीड़न का मामला नहीं है। और ना ही नशे की पुष्टी की गई है।

मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग में हुआ अंतिम संस्कार

आपको बतां दे मंगलवार को अजली पंचतत्व में वीलिन हो गई। मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। गौरतलब है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में भी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।

घटना की शुरूआत से होगी जाँच

कंझावला कांड को लेकर बुधवार देर रात तक दिल्ली पुलिस की हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ये सभी कंझावला कांड की जांच टीम का हिस्सा हैं। इस मीटिंग के में इस बात पर चर्चा की गई की केस की हर एंगल से कैसे खंगाला जाये। दिल्ली पुलिस इस मामलें में बैक रूट के सीसीटीवी फुटेज की बारिकीं से जाँच कर रही है। और घटना की शुरूआत से लेकर हादसे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जायेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here