हाल ही में हिमाचल के नये सीएम से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल कांग्रेस पार्टी के नये CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए है। सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। जिसका रिजल्ट आज सुबह आया है। बता दें कुछ दिनों पहले सीएम की तबीयत खराब थी , उन्हें हल्की खांसी के साथ सर्दी- ज़ुखाम और बुखार भी था। CM के पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है।
दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारैंटाइन
कोविड पॉजिटिव होने के बाद सीएम की सारे कार्यक्रमों को रद्द करने के बाद उन्हें दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारैंटाइन कर लिया है। 21 दिसंबर को धर्मशाला में उनका अभिनंदन कार्यक्रम भी कैंसिल हो गया है।
पीएम मोदी से मुलाकात
पिछले 5 दिनों से प्रदेश के बाहर होने के कारण इस समय मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और आज उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण अब पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी।
कोविड होने से पहले इन लोंगो से की थी मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। इसके बाद में सभी 40 विधायकों के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे।