प्रियंका रॉय
क्या केजरीवाल खाली कर रहे है दिल्ली का खजाना
क्या मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को नही मिल रही तनख्वाह
बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर कया कटाक्ष
अपनी फ्री सेवाओ को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर आ गई है। दरसअल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छोटी सरकार बनाने के बाद दिल्लीवासियों को नये साल का तोफा देने का ऐलान किया है। नये साल पर केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 450 तरह की फ्री हेल्थ सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। इससे पहले भी सीएम ने दिल्लीवासियों को कई फ्री सौगाते भेंट की थी । जिसमें फ्री बस सेवाएं, फ्री योगा क्लास, छात्रों को फ्री कोचिंग व कई सेवाएं शामिल है। केजरीवाल का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर सभी का हक है। कई लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते, यह कदम ऐसे सभी लोगों की मदद करेगा। अधिकारियों के अनुसार, शुरूआती चरण में, परीक्षण शहर भर के मोहल्ला क्लीनिकों में उपलब्ध होंगे और बाद में यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में भी दी जाएगी।
आपको बता दें केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अंहम प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।इससे पहले दिल्ली मे 212 तरह के टेस्ट निशुल्क किये जाते थे,जिसमें और दूसरे टेस्टो को भी जोड़ दिया गया है । लेकिन इस विषय में अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को एक बार फिर आरोपो के कटघरे मे खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली का खजाना खाली कर रहे है। केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री के दावे सिर्फ सुनने में अच्छे लगते है। भाजपा के विधायको ने कई मोहल्ला क्लीनिक मे जाकर पड़ताल की है। सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नही है। केजरीवल दिल्ली को खोखला कर रहा है और कुछ ही दिन में दिल्ली की जनता को ये सबक भी मिल जायेगा।