IND vs BAN : इशान किशन ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने, चट्टोग्राम में लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0
223
Spread the love

इशान किशन को रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद मौका मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मौके को दोेनों हाथों से पकड़ा और करियर का पहला शतक के साथ दोहरा शतक भी जड़ दिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इशान किशन सबसे तेज 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों पर वन डे क्रिकेट में दोहरा शतक पूरा किया था। इस मैच में इशान किशन ने 136 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
इशान किशन ने सबसे पहले तेज दोहरा शतक जड़ा
दोहरा शतक पूरा करने से पहले इशान किशन सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भातीय बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकार्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम था। उन्होंने 112 गेंदों में 150 रन पूरे किये थे। चट्टोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में इशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गये हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गये। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम था।
इस साल वन डे क्रिकेट में शतक लगाने वाले मात्र चौथे बल्लेबाज बने हैं। इस साल में इशान से पहले शुभमन गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़े हैं। इशान किशन ने 134 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 160.31के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इशान के आउट होने के बाद विराट कोहली ओैर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बधाई दी।
दरअसल वन डे क्रिकेट में ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज दोहरा शतक है और ये अपने आप में वर्ल्ड रिकार्ड है। वन डे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इशन से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा (3 बार) ने दोहरा शतक जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here