Chandigarh MMS Video: चंड़ीगड़ MMS कांड जो आजकल सबसे ज्यादा चर्चाओं में है इस कांड को लेकर लगातार जांच चल रही है और आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं जिसमें अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जो वाकई हैरान कर देने वाला है।
Chandigarh MMS Video कांड में बड़ा खुलासा
बता दें कि इस कांड में आरोपी छात्रा के द्वारा दिए गए एक बयान में खुलासा हुआ है कि जो शख्स छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था वह सेना का जवान है। लड़की का कहना कि यही शख्स है जो आरोपी छात्रा को और छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर करता था।
ये भी पढ़ें : Chandigarh MMS Delete : इंटरनेट से वीडियो कैसे डिलीट होता है ?
लड़की को ब्लैकमेल क्यों किया जा रहा था?
लड़की क्यों हो रही थी ब्लैकमेल? ये सबसे बड़ा सवाल है जिस पर लड़की का बयान सामने आ गया है जिसमें उसने बताया कि वह उसकी बात इसलिए मान रही थी क्योंकि आरोपी लड़की के पुराने दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो इस जवान तक पहुंचाया था जिसके बाद वो लड़की को वीडियो लीक करने की धमकी देकर हॉस्टल कि और लड़कियों की वीडियो मांग रहा था।
जल्द होगी जवान की गिरफ्तारी
इस कांड हुए नए खुलासे से मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि आरोपी संजीव कुमार जम्मू का रहने वाला है। आरोपी जवान कि अरुणाचल प्रदेश के एटा नगर के पास पोस्टिंग है। वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया कि पुलिस जल्द जवान संजीव कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
वीडियो देखें : Chandigarh university video leak | मोहाली MMS का पूरा सच
हॉस्टल की लड़कियों का वीडियो नहीं बना पाई थी छात्रा
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रा हॉस्टल की दूसरी लड़कियों का वीडियो नहीं बना पाई थी और उसके फोन में केवल उसके ही वीडियो थे। पुलिस को ये जानकारी फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मोबाइल फोन की जांच के बाद दी है।
कहां से शुरु हुआ मामला
दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामला कुछ इस प्रकार था कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक छात्रा पर आरोप है कि वह हॉस्टल में नहाती हुई लड़कियों का वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजती थी। लेकिन पुलिस और यूनिवर्सिटी ने इस दावे का खंडन किया है। वही पुलिस इस मामलें को लेकर गहनता से जांच कर रही है।
-Shivani Mangwani