Father and Son Relationship : बेटे के प्रति पिता में भरा होता है प्यार ही प्यार

0
241
Father and Son Relationship, Ways to improve relationship with parents, Improve your Relationship with Your Parents, How to improve my Relationship With my Father
Spread the love

Father and Son Relationship के मामले में कई परिवारों में यह देखा जाता है कि जैसे-जैसे ही बच्चा बड़ा होता है, वैसे-वैसे ही पिता और बच्चों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो जाती हैं. तो वही कई बार बच्चे अपने पिता से खुलकर बात तक नहीं कर पाते है. तो आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो पिता और बच्चे के रिश्ते के बीच में कड़वाहट पैदा करती हैं, इसलिए उन पर आपको ध्यान देना बहुत जरूरी है. अगर आपको लगता है कि इन बातों की वजह से ही आपके रिश्ते में कड़वाहट आ रही है तो आप इसे दूर करें.

Also Read : उद्धव ठाकरे सरकार पर मंडराए खतरे का बादल

हमने अकसर देखा है कि पिता से ज्यादा मां की ममता को देखा जाता है…मां को बच्चों के प्यार के मामले में आगे रखा जाता है…तो वही बात करें पिता और बच्चे के बीच के संबंध की तो बच्चा पिता के करीब नही होता..ऐसा नही कह रहें के पिता अपने बच्चे से प्यार नही करता है लेकिन कभी पिता अपने बच्चे की तरफ प्यार को दिखाने में पीछे रह जाते है…भारतीय कल्चर में पिता को हमेशा से ही काफी सख्त मिजाज का दिखाया जाता है जिस कारण यह मान लिया जाता है कि हर पिता सख्त होता हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. Ways to Improve Relationship with Parents
पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन हां, ये हो सकता है कि पिता उतना खुलकर अपनी फीलिंग बच्चों को नही बता पाते है लेकिन हर पिता अपने बच्चे की सफलता पर खुश होता है और बच्चों के दुख में दुखी.

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

मोबाइल चलाने की लत

Ways to Improve Relationship with Parents की बात करें मोबाइल चलाने की लत की तो मोबाइल का ज्यादा चलाना किसी भी माता-पिता को पसंद नही होता है क्योंकि हर पिता अपने बेटे को स्वस्थ देखना चाहता है तो इसलिए अगर पिता बच्चों को डांटते भी है तो भी वह पीछे नहीं हटते है. क्योंकि आज के समय में लोगों को देर तक मोबाइल चलाने की आदत पड़ी हुई है. वे लोग देर रात तक लेटकर मोबाइल चलाते रहते हैं. इससे आपकी आंखों, दिमाग और शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है. तो ऐसे में अगर आप भी ऐसा करेंगे तो आपके पिता भी आपको डांटेंगे और गुस्सा भी करेंगे. अब अगर आप इस बात से नाराज होकर पिता से गुस्सा रहेंगे तो यह पूरी तरह से गलत होगा. पिता आपकी भलाई के लिए ही आपको डांटते हैं को इसलिए कभी भी पिता की डांट को गलत तरीके से ना लें.

Father and Son Relationship, Ways to improve relationship with parents, Improve your Relationship with Your Parents, How to improve my Relationship With my Father

सुबह देर तक सोना

Improve your Relationship With your Parents की बात करें तो आप लोग इस बात से काफी अच्छी खासे तरीके से वाकिफ होगें कि पिता सुबह जल्दी उठने को कहते हैं. तो वहीं जब अगर वे गुस्से में होते हैं तो इस बात पर आपको उनसे कभी भी डांट सुनने को मिल जाती है. लोकिन बेटों को यह बात समझनी होगी कि पिता को आपके सोने से समस्या नहीं है, बल्कि वे यह चाहते हैं कि आप सुबह जल्दी उठें, एक्सरसाइज करें, पढ़ाई करें और सही समय पर नाश्ता करें. क्योंकि सुबह में एक्सरसाइज करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई करने से बुक्स अच्छी तरह से याद हो जाती है. तो इसलिए इस बात पर अगर पिता गुस्सा करें तो आप कभी भी पिता की इस बात का बुरा ना मानें कि वो सुबह देर तक सोने ही नहीं देते है.

पिता का अधूरा सपना

हर पिता का कोई न कोई सपना जरूर होता है लेकिन कई कारणों की वजह से वो अपने सपने को पुरा नही कर पाते है. तो ऐसे में पिता चाहते है कि जो वो अपनी लाइफ में नही कर पाए तो वो उनका बेटा करें तो ऐसे में अगर बच्चा शुरू से ही ये सोच रखे कि नहीं मैं पुलिस में नहीं जाऊंगा या पिता की मर्जी के मुताबिक करियर नहीं बनाऊंगा तो रिश्ते में खटास आ जाती है. कई बार दोस्तों की पसंद से करियर बनाने के लिए गए फैसले गलत भी हो सकते हैं. पिता कभी भी आपके लिए गलत नहीं सोचते इसलिए अगर पिता आपके करियर के लिए कुछ सोचते हैं तो आपको एक बार कोशिश करके जरूर देखनी चाहिए, फिर अगर आपको लगता है कि आपको मजा नहीं आ रहा है तो आप अपने मन मुताबिक करियर को चुन सकते हैं. Relationship with your Parents में कोशिश करनी चाहिए कि एक दूसरे की भावनाओं को समझें। बेटे को यह गांठ बांध लेनी चाहिए कि पिता कभी बेटे का बुरा नहीं चाह सकता है।

पिता का कठोर रवैया
How to Improve Your Relationship With Your Father? पिता के मामले में देखने को मिलता है कि ये मत करो, वो मत करो, यहां नही जाना, देर रात तक घर से बाहर नही रहना और भी बहुत सी बातें है जिससे आपको बुरा लगता है. बच्चें सोचते है कि पिता सख्त मिजाज के है उनका कठोर रवैया है वो कुछ करने नही देते है. लेकिन पिता का यही कठोर रवैया आपको आगे के लिए सफल बनाता हैं और आपको गलत-सही की पहचान कराते हैं. इसलिए कभी भी उनकी बातों का बिल्कुल भी बुरा नही मानें. अगर कुछ चीज आपको सही नहीं लग रही है तो उनके साथ बैठकर उन्हें समझाएं.  बच्चे को यह समझना चाहिए कि

How to Improve Your Relationship With Your Father.

  1. पिता का काम में हाथ बटायें।

2. पिता के साथ बैठकर बातें करें

3. पिता की भावनाओं को समझें।

4. कोशिश करें कि पिता की कुछ जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटायें

दूसरों से तुलना करना

‘नालायक वो देख शर्मा जी का बेटा 95% नंबर लाया है’
Father and Son Relationship के मामले में ऐसे बहुत सारे उदाहरण बचपन में हर बेटे को सुनने मिलते होंगे. लेकिन इन सब का मतलब यह नहीं होता कि पिता आपकी दुसरों से तुलना कर रहे हैं या फिर आपको दुसरों के सामने कमजोर दिखाने की कोशिश करते है. उनके ऐसा बोलने के पीछे कारण ये होता है कि जब सामने वाला मेहनत करके सफल हो सकता है तो आप क्यों नहीं. उनका उद्देश्य सिर्फ आपको आगे बढ़ाने का होता है ना कि नीचा दिखाने का. तो इसलिए कभी भी अगर आपके पिता किसी और का उदाहरण देते हैं तो उसे नेगेटिव तरीके से ना लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here