How To Use Wi-Fi for Calling : जानिए Wi-Fi Calling क्या बला है?

0
259
How To Use Wi-Fi for Calling, What Is The Use Of Wifi Calling, What Is Wifi Calling In Hindi
Spread the love

How To Use Wi-Fi for Calling

How To Use Wi-Fi for Calling : आपने Wi-Fi Calling के बारे में जरूर सुना होगा। ये शब्द इन दिनों मोबाइल के टॉप फीचर में जगह बना लेने वाले Wi-Fi Calling का ऑप्शन आपको कॉल करने में सहायता प्रदान करता है। Wi-Fi Calling का चलन आजकल कल हर फोन में आम होता जा रहा। तो चलिए समझते है कि ये Wi-Fi Calling क्या बला हैं? कैसे ये काम करता है और क्या नुकसान और फायदे हैं।

Wi-Fi Calling में आपकी कॉल को Wi-Fi के द्वारा कनेक्ट किया जाता हैं। अगर आपके घर में एक मजबूत Wi-Fi कनेक्शन है लेकिन आपके घर में सिम का नेटवर्क नहीं आ रहा तब ऐसी कंडीशन (What Is The Use Of Wifi Calling) में Wi-Fi Calling आपकी मदद कर सकता हैं। ज्यादातर घर के बेसमेंट या फिर बेसमेंट में बने ऑफिस जिन जगहों में टेलीकॉम कंपनियों के सिम नेटवर्क आसानी से नहीं पहुंचते हैं वहां पर Wi-Fi Calling आपका सहायता कर सकता हैं।

चलिए समझते है कि हम Wi-Fi का इस्तेमाल Calling के लिए कर सकते है(How To Use Wi-Fi for Calling) इसी के साथ हिन्दी में समझते है कि Wi-fi Calling की पूरी कहानी हिन्दी में(What Is Wifi Calling In Hindi)।

Wi-Fi Calling काम कैसे करता है?

Wi-Fi द्वारा किए गए कॉल Wi-Fi के द्वारा जोड़े जाते है जिन्हे VoIP protocol कहां जाता है जिसका मतलब इंटरनेट के जरिए कॉल को कनेक्ट करना हैं। जबकि VoLTE में Cellular network की सहायता ली जाती हैं, VoIP protocol के उदाहरण WhatsApp, Facebook, Skype और अन्य अप्लीकेशन भी इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं। जिन भी App का इस्तेमाल कर आप कॉल करते हैं।

How To Use Wi-Fi for Calling, What Is The Use Of Wifi Calling, What Is Wifi Calling In Hindi

  •  Wi-Fi Calling के लिए न किसी प्रकार की एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता हैं, न ही आपको ना ही दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति को। Wi-Fi Calling आपके फोन के साथ आये हुए Dial Pad का उपयोग करता हैं।
  • Wi-Fi Calling के लिए आपको किसी भी प्रकार के अन्य चार्ज नहीं देने होते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि ये कॉल आपके टैरिफ प्लान के अनुसार ही काम करते हैं। अगर आप सोच रहें कि आप Wi-Fi से कॉल कर सकते है तो फिर Sim रिचार्ज क्यों कराना। लेकिन ऐसा नहीं है ये सारी कॉल आपके नम्बर और आपके सर्विस प्रोवाइडर की देखरेख में ही होता हैं बस माध्यम की जगह Wi-Fi का प्रयोग (What Is The Use Of Wifi Calling) किया जाता हैं।
  • वर्तमान में Wi-Fi Calling Android और IOS दोनो ही प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध हैं। इसी के साथ Airtel और Jio ने अपने नेटवर्क में Wi-Fi Calling के ऑप्शन को अनुमति दे दी हैं।

जानिए कितना कारगर है आपके फोन का डॉर्कमोड 

Wi-Fi Calling के नुकसान –

How To Use Wi-Fi for Calling, What Is The Use Of Wifi Calling, What Is Wifi Calling In Hindi

  •  Wi-Fi Calling के नुकसान तो नहीं लेकिन इसकी कुछ सीमाएं जरुर हैं। अगर आपके पास Wi-Fi की स्पीड स्लो है तो इसका आपके कॉल पर उल्टा असर पड़ेगा।
  • अगर आपके Wi-Fi को कई लोग इस्तेमाल कर रहे ऐसे में स्पीड स्लो होने पर कॉल की गुणवत्ता कम हो सकती है।
  • अगर आपने एक बार Wi-Fi Calling ऑप्शन चुन लिया है इस स्थिति में अच्छा नेटवर्क होने के बावजूद है आपका मोबाइल फोन आपके कॉल को Wifi से कनेक्ट करता है इस स्थिति में अच्छा नेटवर्क होने के बाद भी आपको Wi-Fi Calling पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
  • Wi-Fi Calling नेटवर्क की क्षमता कुछ ही दूरी तक होती है जबकि सेलुलर नेटवर्क की क्षमता कई गुना अधिक होती हैं।
  • अभी Wi-Fi Calling का ऑप्शन केवल नए डिवाइस में उपलब्ध हैं पुराने डिवाइस में अभी भी ये विकल्प मौजूद नही।
  • क्योकि Wi-Fi अभी तक केवल मेट्रो सिटी तक ही सीमित था लेकिन अब छोटे शहरों पर भी Wi-Fi की पहुंच बन रही हैं।

यहा क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

कुल जमा बात इतनी है कि Wi-Fi Calling एक अच्छा विकल्प है जिसकी भविष्य में कई अधिक संभावनाएं हैं हमारे कॉलिंग अनुभव को अच्छा करने के लिए। लेकिन अभी भी सुदूर क्षेत्रों में Wi-Fi Calling केवल कल्पना मात्र के बराबर हैं इसलिए अभी इसका टेक्नोलॉजी के आम होने में समय हैं। उम्मीद है अब आपको Wi-Fi के द्वारा कॉल (How To Use Wi-Fi for Calling) का पूरा गुणा गणित समझ में आ चुका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here