MCD चुनाव वाली केजरीवाल की चुनौती पर अमित शाह का जवाब, कहा-उत्तर प्रदेश में सब जगह जमानत जब्त हुई, गोवा हारे, उत्तराखंड हारे, मणिपुर तो गए ही नहीं
द न्यूज 15
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधा, आम आदमी को टारगेट करते हुए उन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनावों को लटकाने के केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हम आप से क्यों डरें, अगर चुनाव जीतने का इतना बड़ा आत्मविश्वास आपके अंदर है तो फिर जब चुनाव होंगे तब जीत सकते हो, यह आशंका क्यों ?”हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, “यूपी की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी जमानत नहीं बचा पाई, वे उत्तराखंड की सभी सीटें हार गए, मणिपुर तो गए ही नहीं। गोवा में भी बुरी तरह हार गए।” तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीति विपक्षी नेताओं को मारकर शासन करने की नहीं है। पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा और विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद हुई हिंसा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, बिल्कुल हम हर जगह चुनाव लड़ना चाहते हैं, हिंसा नहीं बल्कि विचारधारा और कार्यक्रम के आधार पर। अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जो लोग में लोकतंत्र स्थापित नहीं कर सकते हैं वे हमें लोकतंत्र की परिभाषा बता रहे हैं। अमित शाह ने का कहना था कि कांग्रेस ने अपने डर के चलते आपातकाल लगाया था। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, “भाजपा किसी भी चुनाव से नहीं डरती है लेकिन हम यह जानते हैं कि एक डर से इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था।