अनिल अंबानी का रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा

0
179
Spread the love

राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में किया गया है अतिरिक्त निदेशक

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल डी अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं।’’
एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। अनिल अंबानी ने इस्तीफा ऐसे वक्त दिया है जब भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने उनके शेयर बाजारों में किसी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा चुका है। दरअसल सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।
ज्ञात हो कि छोटे अंबानी कभी अपने “मोटा भाई” मुकेश से अधिक पैसे वाले थे। धीरूभाई अंबानी की संपत्ति के बंटवारे के समय उनकी संपत्ति चार लाख करोड़ रुपए की थी। हालांकि, उन्हें ऐसा भी दौर देखना पड़ा जब सार्वजनिक तौर पर उन्हें एक कोर्ट में कहना पड़ा कि उन्हें घर चलाने के लिए गहने तक बेचने पड़ गए थे।
दरअसल अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से अलग होने के बाद अनिल के हिस्से में फाइनैंशियल सर्विसेज, टेलीकॉम और एनर्जी कारोबार आया था। वैसे, नए जमाने के बिजनेस पाकर भी वह कुछ खासा कमाल न दिखा सके  देखते ही देखते वह कर्ज के दलदल में धंसते चले गए।
इस बीच, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को मुंबई में रिलायंस समूह के जियो वर्ल्ड सेंटर में 230 कमांडो की तैनाती कर सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया। अर्द्धसैनिक बल ने दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि वह ‘‘त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पद्धति पर’’ इस सेंटर को सुरक्षा मुहैया कराएगा। वहां कमांडो एडवांस हथियारों और गाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए उपयुक्त जगहों से निगरानी रखेंगे। सीआईएसएफ की देखरेख में क्लाइंट (जियो सेंटर) की ओर से दिए निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा नियमित प्रवेश और निकास का संचालन किया जाएगा।
यह सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे के तहत लाए जाने वाले आरआईएल का तीसरा केंद्र है। नवी मुंबई में रिलायंस आईटी पार्क और गुजरात के जामनगर में रिलायंस रिफाइनरी को पहले ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल का सुरक्षा कवच मिल चुका है। आरआईएल के प्रवर्तक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी व रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी को भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा मिली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here