पहली बार हार के चक्रव्‍यूह में फंसते दिख आ रहे स्‍वामी, 15200 वोटों से पीछे

0
125
Spread the love
द न्यूज 15  

कुशीनगर। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में जिन चंद सीटों की सर्वाधिक चर्चा होती रही, फाजिलनगर विधानसभा सीट उनमें से एक है। इस सीट पर स्‍वामी प्रसाद मौर्य सपा के उम्‍मीदवार हैं। इस सीट पर पोस्‍टल बैलेेट की गिनती पूरी हो गई हैै। यूपी के गैर यादव पिछड़े वर्ग के वोटरों में खास प्रभाव रखने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने ऐन चुनाव के पहले भाजपा का दामन छोड़ सपा का साथ पकड़ा तो राजनीतिक पंडित पूर्वांचल की राजनीति के समीकरणों की नए सिरे से व्‍याख्‍या करने लगे थे लेकिन चंद रोज बाद ही फिजा में बदली-बदली सी नज़र आने लगी। डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा को कांग्रेस के कद्दावर नेता आरपीएन सिंह का साथ मिला तो पडरौना सीट से तैयारी कर रहे स्‍वामी अचानक अपनी सीट बदल फाजिलनगर पहुंच गए। फाजिलनगर में स्‍वामी को भाजपा के सुरेन्‍द्र कुशवाहा से कांटे की टक्‍कर मिली है। -फाजिलनगर सीट पर स्‍वामी की बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा से कड़ी टक्‍कर रही। यहां तक कि चुनाव प्रचार खत्‍म होने वाले दिन पहले स्‍वामी और कुशवाहा के समर्थकों के बीच मारपीट तक हो गई। पुलिस ने इस मामलें में स्‍वामी की बेटी संघमित्रा मौर्य (बदायूं से बीजेपी सांसद) के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। स्‍वामी प्रसाद के बेटे अशोक मौर्य को भी मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से क्षेत्र में रुपए बांटने के आरोप में हिरासत में लिया था। अशोक को जिले की सीमा से बाहर करके मतदान होने तक जिले में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई थी। बाद में प्रशासन ने उनके खिलाफ भी आचार संहिता उल्‍लंघन का केस दर्ज कर लिया था। फाजिलनगर सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्‍कर होती आई है। पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा जीतते आ रहे है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों में फाजिनगर सीट का नंबर 332 वां है। यह सीट देवरिया लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है। देवरिया लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। फाजिलनगर उनमें से एक है। 2017 के चुनाव में फाजिलनगर सीट पर जीत का अंतर बढ़ गया था। तब बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा ने सपा के विश्‍वनाथ को 41,922 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। उससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में गंगा सिंह को बसपा के कलामुद्दीन से कड़ी टक्‍कर मिली थी। उस वक्‍त जीत का अंतर 5,500 वोटों से भी कम रहा। विश्‍वनाथ, 2007 में फाजिलनगर सीट से सपा के टिकट पर विधायक बने थे। फाजिलनगर विधानसभा सीट पर तीन मार्च को मतदान हुआ था। फाजिलनगर इस बार कुल 56.08% वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। 2017 में 55.76% और 2012 में 55.13% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

फाजिलनगर में प्रमुख दलों के उम्‍मीदवार
बीजेपी + : सुरेंद्र कुशवाहा
सपा + : स्वामी प्रसाद मौर्य
बसपा – इलियास अंसारी
कांग्रेस : मनोज सिंह

फाजिलनगर विधानसभा : एक नजर में
सीट का नाम- 332 – फाजिलनगर
कुल मतदाता- 3,99,629
जिला- कुशीनगर
वर्तमान विधायक- गंगा सिंह कुशवाहा
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here