द न्यूज 15
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी, तब ये साफ हो पायेगा कि यूपी में सरकार किसकी बनने जा रही है। हालांकि मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा है। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यूपी चुनाव को लेकर बयान दिया।
यूपी चुनाव पर क्या बोले तेजस्वी यादव?: तेजस्वी यादव ने कहा कि “यूपी चुनाव एक तरफा चुनाव है, जनता ने ठान लिया है कि भाजपा को भगाना है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। भाजपा के नेताओं में जो चिंता दिखाई दे रही है, उससे साफ है कि यूपी में भाजपा की सरकार जा रही है।” तेजस्वी यादव ने कहा कि “यूपी की जनता ने भाजपा के नेताओं को आईना दिखा दिया है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। AKS नाम के यूजर ने लिखा कि “कहीं अंत में बिहार जैसा ‘खेला’ ना हो जाए।” सुनील कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “बबुआ सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी और लखनऊ लड्डू खाने जरूर आइएगा।” सुरेंद्र नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि “बिहार में अपनी सरकार बनाने की हिम्मत है नहीं, यूपी में चले हो अखिलेश यादव की सरकार बनाने?”
धर्म सिंह नाम के यूजर ने लिखा अखिलेश यादव ठीक वैसे ही सीएम बनेंगे जैसे बिहार में परम आदरणीय लालू जी के लाल बने हुए हैं. विनोद कुमार सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि रिस्तेदारी जो ठहरी निभानी तो पड़ेगी।इसके लिए चाहे झूठ ही क्यो न बोलना पड़े। कुनाल गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि लालू यादव के बेटे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.अकूर श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “सीबीआई, इनकम टैक्स, ED वाले तुम्हारे घर आते ही होंगे।”
‘यो सट्टेबाजी का खेल होवे, इससे दूर रहियो…’ पूर्व IAS ने एक्जिट पोल का उड़ाया मजाक, लोग करने लगे ऐसी टिप्पणी
एकता सिंह चौधरी नाम की यूजर ने लिखा कि “मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव भाजपा में, मुलायम का समधी हरिओम यादव भाजपा में, मुलायम का साढू प्रमोद गुप्ता भाजपा में , मुलायम की भतीजी भाजपा में और चले हैं सरकार बनाने। भाजपा-सपा एक हैं। 10 मार्च बताएगा बहन जी आ रही हैं।” रणजीत वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “तेजस्वी बंगाल के राष्ट्रपति बनेंगे।”