सांसद बेटी संघमित्रा और बेटे पर एक्‍शन के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस, 72 घंटे में मांगा जवाब

0
190
Spread the love

द न्यूज 15  

कुशीनगर । यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के एक दिन पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट मामले में स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। इसके बाद पैसे बांटने के आरोप में बेटे आशोक मौर्य को हिरासत में ले लिया गया था। अब फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्‍याशी स्‍वामी प्रसाद मौर्य को भी आचार संहिता उल्‍लंघन का नोटिस मिल गया है। रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने बिना इजाजत रोड शो निकालने पर स्‍वामी प्रसाद को नोटिस जारी करते हुए 72 घंटे में जवाब मांगा है। प्रशासन का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर जिला प्रशासन के अनुसार मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। चुनाव प्रेक्षक को सभी तथ्‍यों और प्रत्‍याशी को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी गई है। प्रत्‍याशी का जवाब मिलने और जांच के दौरान सामने आए तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्‍वामी प्रसाद का आरोप-सरकार कर रही साजिश
उधर, समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्‍पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे अशोक मौर्य को अनावश्‍यक रूप से थाने में बिठाकर मानसिक तौर पर उत्‍पीड़ित किया गया। यह सब उनका चुनाव प्रभावित करने के मकसद से किया गया। स्‍वामी प्रसाद ने कहा कि गांव में भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप सत्‍ता पक्ष की साजिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here