Swiss bank से डेटा लीक होने से 1400 Pakistani नागरिकों से जुड़े 600 खातों के बारे में जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी. स्विट्जरलैंड में पंजीकृत एक निवेश बैंकिंग फर्म क्रेडिट सुइस से लीक हुए आंकड़ों के अनुसार, खाताधारकों में पूर्व-आईएसआई (ISI) प्रमुख, जनरल अख्तर अब्दुर रहमान खान सहित कई प्रमुख राजनेता और जनरल शामिल हैं