मैं सबसे स्वीट आतंकवादी, PM मोदी को भी लगता है डर, कुमार विश्वास के दावे पर बोले केजरीवाल

कुमार विश्वास के दावे पर बोले केजरीवाल

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। कुमार विश्वास की टिप्पणी के बाद से खुद पर हो रहे हमलों का जवाब अरविंद केजरीवाल ने अपने ही अंदाज में दिया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह एक बड़ी कॉमेडी है। अरविंद केजरीवाल ने खुद को दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी बताया, जो जनता के लिए अस्पताल बनवाने, सड़कों का निर्माण कराने जैसे काम करता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी हूं, जिसने अस्पताल बनवाए और लोगों के पीने के पानी, सड़कों आदि पर काम किए। सबसे पहले राहुल गांधी ने मेरे ऊपर ये आरोप लगाए और फिर प्रधानमंत्री ने भी वही भाषा मेरे खिलाफ इस्तेमाल की।’
मोदी पर कसा तंज, PM भी करने लगे हैं राहुल गांधी जैसी बात : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते थे कि राहुल गांधी की बात पर कोई विश्वास नहीं करता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी भी उनके जैसी बात करेंगे, यह सोचा नहीं था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सारे लोग इकट्ठे हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चन्नी और सिद्धू सब मेरे खिलाफ एकजुट हैं। ये लोग कह रहे हैं कि 10 सालों से अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि हम देश के दो टुकड़े करेंगे और उनमें से एक का प्रधानमंत्री मैं बन जाऊंगा। यह क्या है, यह तो एक कॉमेडी है। इसका मतलब तो मैं बहुत बड़ा आतंकी हो गया। फिर इनकी सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं। तीन सालों से तो पंजाब में कांग्रेस है और 7 साल से केंद्र सरकार में भाजपा है।
‘कवि ने एक कविता सुनाई और सबको आतंकी का पता चल गया’ : दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली पुलिस से मेरे घर और दफ्तर तक पर रेड डलवाई गई और उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन 7 साल बाद एक कवि ने एक कविता सुनाई और तब सबको पता लगा कि देश में एक इतना बड़ा आतंकवादी पल रहा है। देश में आखिर यह चल क्या रहा है। क्या इस तरह से देश की सुरक्षा को डील क्या जाता है। मैं समझता हूं कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं, जो जनता में खौफ फैलाते हैं। एक आतंकवादी वह होता है, जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाते हैं। इस तरह इन लोगों को मुझसे खौफ है तो मैं इन लोगों के लिए आतंकवादी हूं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *