CM शिवराज सिंह चौहान के मंत्री देने लगे लोन का ऑफर, इन्कार कर बोली महिला- भरेंगे कहां से?

0
193
CM शिवराज सिंह चौहान
Spread the love

नौकरी या धंधा तो है नहीं…
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर के एक सब्जी मंडी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक महिला सब्जी विक्रेता को लोन दिलवाने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने धंधा न चलने की बात कहकर लोन लेने से मना कर दिया।

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के दो मंत्रियों की बात को एक महिला ने नकार दिया। दरअसल शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युमन सिंह तोमर अधिकारियों के साथ ग्वालियर के हजीरा सब्जी मंडी पहुंचे थे। वहां पर दोनों मंत्री एक महिला के पास पहुंचे जो ठेले पर सब्जी बेंच रही थी। दोनों मंत्री महिला को लोन दिलवाने के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन महिला ने धंधा न चलने की बात कहकर लोन लेने से मना कर दिया। मंत्रियों ने काफी प्रयास किया लेकिन महिला ने आखिरी तक यही कहा कि लोन नहीं चाहिए क्योंकि उसका धंधा नहीं चल रहा है।
शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से कई बार आग्रह किया कि वह 10 हजार रुपए का लोन लेकर अपने ठेले पर और सामान रखे। लेकिन महिला ने मंत्री की हर बात को नकार दिया। यह घटना ग्वालियर के हजीरा सब्जी मंडी की है। बता दें कि तुलसी सिलावट ही ग्वालियर के प्रभारी मंत्री भी हैं। वायरल वीडियो के अनुसार मंत्रियों के साथ अधिकारियों ने महिला से पूछा कि आपने फॉर्म नहीं भरा? इस पर महिला जवाब देती है कि नहीं। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि इनका फॉर्म भरवाओ। फिर मंत्री सिलावट आगे महिला से पूछते हैं कि आपकी बेटा और बेटी है। इस पर महिला कहती है कि बेटा भी है लेकिन नौकरी नहीं है। फिर मंत्री बोलते हैं कि बेटे के नाम से फॉर्म भरवाओ और 10 हजार लोन दिलवाओ।
लोन के नाम पर महिला मना कर देती है और महिला पूछती है कि जब धंधा ही नहीं चल रहा है तो लोन भरेंगे कहां से? इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट बोलते हैं कि जब पैसा होगा तब फिर आगे सामान भी बढ़ेगा। टमाटर भी आप लाओगी। इस पर महिला फिर कहती है कि नौकरी नहीं है तो लोन कहां से भरेंगे। बता दें कि बीच में महिला से अधिकारियों ने पूछा की दुकानदारी चल रही है या नहीं चल रही है? महिला बोलती है की दुकानदारी और धंधा नहीं चल रहा है। मंत्री ने महिला को लोन दिलवाने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन महिला ने हर बार यह कहते हुए नकार दिया कि जब धंधा ही नहीं चल रहा है तो लोन कहां से भरेंगे? महिला ने लोन लेने से मना कर दिया। बाद में मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युमन सिंह तोमर मुस्कुराते हुए वहां से चल दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here