Houthi Rebels: Arab गठबंधन ने यमन Yemen में मचाई तबाही, अब तक 100 कैदी की मौत !| The News15

0
258

यमन में रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के नेतृत्व में देश के उत्तरी क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके की जेल में किए गए हवाई हमले में ‘करीब 100 कैदी मारे गए या घायल हैं।’ यमन में आईसीआरसी के प्रवक्ता बशीर उमर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि सादा प्रांत के घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और यह इलाका ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों के कब्जे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here