Tamil Nadu: जबरन ईसाई बनाना चाहता था हॉस्टल का वॉर्डन! छात्रा ने तंग आकर की आत्महत्या| The News15

0
285

तमिलनाडु के तंजावुर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। आरोप लग रहे हैं क‍ि छात्रा को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने हॉस्‍टल के वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है। तंजावुर के सेंट माइकल्स गर्ल्स होम नाम के एक बोर्डिंग हाउस स्‍कूल में पढ़ने वाली 17 साल की लावण्या ने हॉस्‍टल की वार्डन से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर लिया। लावण्या की 19 जनवरी को मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here